शिमला : डीजीपी एसआर मरड़ी ने प्रवासी मजदूरों से लाॅकडाउन के बीच हिमाचल छोड़कर न जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जल्द सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और प्रवासी लेबर को यहां काम करने का मौका मिलेगा। ऐसे में मजदूर प्रदेश से बाहर न जाएं।
बुधवार को जारी वीडियो संदेश में डीजीपी ने कहा कि कोरोना से निपटने में लगे फ्रंट लाइन वारियर के साथ दुर्व्यवहार व हमले की घटनाएं अति निंदनीय हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हाल ही में बिलासपुर में एक डाॅक्टर पर हमला करने वाले के व्यक्ति के विरूद्व एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डाॅक्टर पर हमला इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने व्यक्ति को मास्क पहनने के लिए कहा था।
डीजीपी ने यह भी कहा कि होम क्वारेंटाइन तोड़ने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि प्रदेश में संक्रमण की दर कम और टीक होने की दर ज्यादा है, लिहाजा लोग घबराएं नहीं, बल्कि सतर्कता बरतें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बुलंद हौंसले की जरूरत है और किसी भी उम्र में इसे हराया जा सकता है। ऊना जिला का एक 88 वर्षीय पाॅजिटिव बुजुर्ग दिल्ली में कोरोना से संक्रमित पाया गया। बुजूर्ग एयरफोर्स से सेवानिवृत हुआ था। उसने दिल्ली में अपना उपचार करवाया और कोरोना को मात देकर ठीक हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि सभी निजी व सरकारी दफतरों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह आवश्यक है कि प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। कर्मचारी मास्क पहने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि डब्लयूएचओ ने स्पष्ट किया है कि भारत समेत सात-आठ देशों में कोरोना से बचाव की वैक्सीन तैयार करने का कार्य सकारात्मक चल रहा है और इस बात की संभावना है कि कुछ महीनों में वैक्सीन तैयार हो जाएगी।
Latest
- हिमाचल : अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश
- हिमाचल में पहली बार हजारों मील दूर से पहुंची ‘लंबी पूंछ वाली बत्तख’, पढें रोचक खबर…
- #HP : दिव्यांग बेटी पलक ने ओलंपिक में देश को दिलाए 2 मैडल, सरकार से नहीं मिली तवज्जो
- हिमाचल की निराश्रित बेटियों का होगा अपना घर, सरकार देगी 4 बिस्वा भूमि सहित पर्याप्त धनराशि
- डॉ. राजीव बिंदल ने पलकों पर बिठाया केंद्रीय बजट, पत्रकारवार्ता में सराहना…