शिमला : लाॅकडाउन व कर्फ्यू में भी शिकारी वन्य जीवों को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कर्फ्यू को तोड़कर ठियोग उपमंडल के चार लोग एक पिकअप में सवार होकर शिमला से सटे सुन्नी क्षेत्र के मझीबड़ गांव पहुंच गए। पिकअप में चार लोग सवार थे। इन चारों की हरकतें गांव वालों को संदेहास्पद लगीं। कोरोना को लेकर पहले से मुस्तैद ग्रामीणों ने पिकअप को राककर चारों से पूछना चाहा, तो चालक मौके से फरार हो गया। गांव वालों ने पिकअप में सवार तीन लोगों को काबू कर लिया और पंचायत प्रधान प्रेम प्रकाश शर्मा को सूचित किया। देर रात प्रधान पुलिस व फोरेस्ट गार्ड को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 5 बंदुकें और लोहे का हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में तीन आरापियों ने खुलासा किया कि वे ठियोग के रहने वाले हैं और अपने एक साथी नरेश भारद्वाज के साथ शिकार के लिए इस इलाके में आए हैं। पुलिस ने पिकअप से पांच बंदूके भी बरामद की हैं। लेकिन आरोपी तीन बंदुकों के लाइसेंस नहीं दिखा पाए। पकडे गए आरोपियों की पहचान ठियोग के कीट गांव निवासी रोशन लाल, सुरेश वर्मा और श्याम सिंह के रूप में हुई है। फरार पिकअप चालक नरेश भारद्वाज भी इन्हीं के गांव का रहने वाला है।
डीएसपी दिनेश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के पास से 5 बंदूकें बरामद हुई हैं। दो बंदूकों के लाइसेंस दिखाने में आरोपी नाकाम रहे हैं। इनके विरूद्व शस्त्र अधिनियम के सेक्सन 20 व आईपीसी की धाराओं 188, 269 व 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Latest
- विदेशों में नहीं हिमाचल में तैयार होगी नर्सरी, मिलेंगे उच्च गुणवत्ता के पौधे
- सिरमौर में 2 नए औद्योगिक क्षेत्रों की तलाश शुरू, 1 सप्ताह में उद्योग मंत्री की टेबल पर रिपोर्ट…
- कांगड़ा : बस व बुलेट की टक्कर, पहलवान की मौत
- परिणाम अच्छे न मिलने पर होती है निराशा, हमें भी हुई : जयराम ठाकुर
- जयपुर से दुल्हन संग बिलासपुर पहुंचे हरीश नड्डा, शनिवार को विजयपुर में होगी धाम