सुंदरनगर : वैश्विक कोरोना महामारी से पहले उपमंडल सुंदरनगर के जयदेवी निवासी युवक हंसराज का पार्थिव शरीर अभी तक सऊदी अरब के जद्दा शहर में ही पड़ा है। जबकि मृतक का परिवार अंतिम संस्कार के लिए अभी तक मृतक के शरीर का इंतजार कर रहा है। इस संदर्भ में नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान के नेतृत्व में परिजनों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुंदरनगर से मिला और मृतक के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव में लाने की मांग की।
ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि भारतीय दूतावास ने पार्थिव शरीर को अंतरराष्ट्रीय उड़ाने आरंभ होने पर तुरंत भेजने का आश्वासन दिया था। अब खाड़ी देशों से भारत के लिए विशेष उड़ाने प्रारंभ की गई है। इसलिए मृतक का परिवार स्थानीय प्रशासन नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार सांसद मंडी एवं हिमाचल सरकार से आवेदन कर रहा है कि मृतक हंसराज के पार्थिव शरीर को तुरंत भारत लाया जाए ताकि शोक ग्रस्त परिवार अपने पुत्र का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कर सके और परिवार इस अथाह शौक से आगे बढ़ कर जीवन यापन करने में समर्थ हो सके।
इन परिस्थितियों के परिपेक्ष सभी संबंधित अधिकारियों से जनता का आवेदन है कि शोक ग्रस्त परिवार की हर संभव सहायता की जाए। इस अवसर पर राज्यपाल हिमाचल प्रदेश और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भी मांग पत्र एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से भेजा गया।
Latest
- JNV किन्नौर में प्रवेश परीक्षा हेतु 31 जनवरी तक करें आवेदन
- मंडी-मांडवा-भराड़ी जंक्शन पर बनेगा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, BBMB के ऊंचे क्रेन पर बनेगा रेस्टोरेंट
- देश के भविष्य के लिए छात्र व शिक्षक दो पहलू, समाज के लिए परीक्षा पे चर्चा जरूरी : मनसुख
- विदेशों में नहीं हिमाचल में तैयार होगी नर्सरी, मिलेंगे उच्च गुणवत्ता के पौधे
- सिरमौर में 2 नए औद्योगिक क्षेत्रों की तलाश शुरू, 1 सप्ताह में उद्योग मंत्री की टेबल पर रिपोर्ट…