कालाअंब : प्लाईवुड उत्पादक कंपनी विरगो से मजदूरों को काम से निकालने को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। साथ ही पुलिस ने भी तुरंत फैक्टरी परिसर में पहुंचकर जायजा लिया है। कंपनी प्रभारी सुनील चौहान की मानें तो 300 श्रमिकों को 22 मार्च से वेतन के अलावा रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। चौहान का कहना है कि कई मर्तबा मजदूर फैक्टरी से भाग रहे हैं। पिछली रात भी 11 बजे निकल गए थे।
चौहान ने कहा कि जब मजदूरों को दोबारा हरियाणा पुलिस वापस छोड़कर गई तो तुरंत ही खाने की व्यवस्था की गई। कंपनी का यह भी कहना है कि कालाअंब पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी ने जायजा ले लिया है। वो व्यवस्था से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही व्यवस्था होगी, तुरंत ही मजदूरों के घर जाने का इंतजाम करवाया जाएगा। उधर कंपनी ने ठेकेदारों के बयान भी जारी करवाए हैं, जिनका यह तर्क है कि सब कुछ ठीकठाक है।
Latest
- पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया AIIMS बिलासपुर के पहले अध्यक्ष नियुक्त
- कांगड़ा : लापता हुई लघु बचत एजेंट महिला पर आरोप, लाखों हड़पकर रच रही गायब होने का ढोंग
- शिलाई : महिला के पुलिस पर संगीन आरोप की जांच के आदेश, DSP मीनाक्षी करेंगी पड़ताल
- CM सुक्खू बोले…पहले किया समुचित बजट का प्रावधान, फिर लागू की गई OPS
- पांवटा साहिब : यमुना नदी में मिला 25 साल के युवक का शव, 25 जनवरी से था लापता