शिमला : मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की एक महिला के आईजीएमसी शिमला में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद शिमला भी ग्रीन जोन से बाहर होकर आरेंज जोन में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज के संक्रमित होने के मामले को शिमला जिले में अंगित किया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना का पाॅजिटिव मामला सामने आने पर वह जिला ग्रीन जोन से बाहर कर दिया जाता है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शिमला जिले को ओरेंज जोन घोषित किया जाना निश्चित है। हालांकि गृह मंत्रालय की आधिकारिक बैबसाइट पर अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।
पिछले डेढ़ माह में शिमला में कोराना का एक भी मामला सामने नहीं आया था और इसके लिए जिला प्रशासन की खूब तारीफ भी हो रही थी। प्रशासन ने जिले में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए कई तरह के एतिहाती कदम उठाए और बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन कर अलग रखा।
आईजीएमसी में पाॅजिटिव पाई गई महिला गत सोमवार को अपने 21 वर्षीय बीमार बेटे को लेकर आईजीएमसी आई थी। उसका बेटा किडनी की बामारी से जूझ रहा था और यहां उसने दम तोड़ दिया था। युवक को नेरचैक मेडिकल काॅलेज से रैफर किया गया था और वहां पर लिए गए उसके कोरोना सैंपल पाॅजिटिव पाए गए थे। युवक की आईजीएमसी में मौत के बाद उसकी मां को प्रशासन ने क्वारंटीन किया और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। आज सुबह महिला में कोरोना की पुष्टि हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि सरकाघाट की महिला के पाॅजिटिव पाए जाने का मामला शिमला जिला में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के 12 में से आठ जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। तीन जिले हमीरपुर, उना और सोलन कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मरीज पांच जिलों शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में हैं। वहीं चार जिलों बिलासपुर, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में अब तक कोरोना को कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
Latest
- राष्ट्रीय राजमार्ग 154-A पर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त लूंणा पुल का DC ने लिया जायजा
- त्रिवेणी संगम रिवालसर में भारतीय बौद्ध परंपरा का राष्ट्रीय सम्मेलन,मंत्री जगत सिंह नेगी रहे मौजूद
- लाहौल-स्पीति : हिमस्खलन की चपेट में आए BRO के मजदूर, दो की मौत, एक लापता
- मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नादौन पहुंचे सुक्खू, उत्सव का माहौल
- जानिए, क्यों अमरिंदर सिंह, हिमाचल पुलिस का Super Cyber Cop, 32 की उम्र में 66…