शिमला : राजधानी के नाभा क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला हाल ही में पंजाब के पटियाला से शिमला लौटी थी और होम क्वारंटाइन पर थी। आज तड़के महिला ने दम तोड़ दिया। महिला अस्थमा से पीड़ित बताई जा रही है। महिला का शव आईजीएमसी में है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं महिला कोरोना से संक्रमित तो नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने महिला के परिजनों को आईसोलेशन में रख दिया है।
जानकारी के मुताबिक महिला कई सालों से अस्थमा से पीड़ित थी और उसका उपचार चल रहा था। चूंकि पटियाला कोरोना प्रभावित जोखिम जोन में है। लिहाजा इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोरोना की वजह से महिला की जान तो नहीं गई। फिलहाल रिपोर्ट आने पर ही यह साफ होगा। आईजीएमसी अस्पताल में आज ही कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। सरकाघाट के मृतक 21 वर्षीय युवक की मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के इस मामले को शिमला जिला के खाते में अंकित किया है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय शिमला जिला को ग्रीन जोन से बाहर कर ऑरेंज जोन में घोषित कर सकता है।
Latest
- हमीरपुर : बाइक व बस की भीषण टक्कर, 2 युवकों को दर्दनाक मौत
- #Sirmour : उत्तराखंड से दूल्हे के आंगन बारात लेकर पहुंची दुल्हन, तीनों भाइयों ने एक साथ लिए फेरे
- सोलन : सैनिक मनी सिंह को सेना गैलेंट्री अवार्ड, बहादुरी व अदम्य साहस का लेकर…
- फ्लैगशिप कार्यक्रमों के लिए जल्द चयन करें भूमि : सीएम सुक्खू
- HPU में 19 मिनट तक चली BBC की डॉक्यूमेंट्री, पुलिस ने रोकी…अब सचिवालय के बाहर दिखाने का ऐलान