चंबा: होम क्वारंटाइन की पालना करने में बाहरी राज्यों से आए युवक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। पुलिस थाना भरमौर व तीसा में होम क्वारंटाइन की पालना न करने को लेकर एक-एक मामला दर्ज हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र बृज लाल निवासी चनवास डाकघर तीसा उत्तराखंड से चंबा पहुंचा था, जिसे प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया था।
महेंद्र सिंह ने होम क्वारंटाइन की पालना करने के बजाय बाहर घूमना पसंद किया। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भादंसं की धारा 188, 269, 270 व जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। दूसरे मामले में पुन्नु राम निवासी लोथल बीते दिनों पठानकोट से चंबा पहुंचा था। पुन्नु ने भी होम क्वारंटाइन के निर्देशों की अवहेलना की और बाहर घूमता पाया गया। इन दोनों युवकों को अब होम क्वारंटाइन के बजाय संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर लिया है।
Latest
- भारतीय मानक ब्यूरो टीम की सुंदरनगर में छापेमारी, बिना HUID वाला सोना बरामद…
- आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 जगहों पर दबिश देकर बरामद की 346 लीटर अवैध कच्ची शराब
- DSP अजय भारद्वाज व ASI अंबिका लाल को प्रशस्ति पत्र, कर्तव्य निष्ठा व दक्षता को लेकर…
- महामाई बाला सुंदरी के दरबार में स्वर्ण जड़ित भवन भेंट, मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार…
- सोनम वांगचुक को टिकेंद्र पवार का समर्थन, रिज मैदान पर देंगे धरना