सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के लेबर हॉस्टल में 29 अप्रैल तक रही युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल ट्रेवल व कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जानकारी के मुताबिक युवती औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वर्धमान उद्योग में कार्य कर रही थी। लॉकडाउन के बाद लेबर हॉस्टल में ही रह रही थी । 29 अप्रैल को पंजाब के गुरदासपुर अपने घर चली गई थी।
इस क्षेत्र में कोरोना के मामलों की शुरूआत स्टील बर्ड कंपनी के परिसर से हुई थी। रविवार को ही मुख्यमंत्री ने राज्य के जल्द ही कोरोनामुक्त होने की संभावना जताई थी। उधर बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि कॉन्टैक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। दीगर है कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 19 से 21 अप्रैल तक रहा ट्रक क्लीनर चंद रोज पहले ही उत्तराखंड में पॉजिटिव पाया गया था। कुल मिलाकर इस मामले में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है।
Latest
- हजारों रुपए देखकर नीरज व तनु का नहीं डोला ईमान, मालिक की तलाश…
- हिमाचल : अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश
- हिमाचल में पहली बार हजारों मील दूर से पहुंची ‘लंबी पूंछ वाली बत्तख’, पढें रोचक खबर…
- #HP : दिव्यांग बेटी पलक ने ओलंपिक में देश को दिलाए 2 मैडल, सरकार से नहीं मिली तवज्जो
- हिमाचल की निराश्रित बेटियों का होगा अपना घर, सरकार देगी 4 बिस्वा भूमि सहित पर्याप्त धनराशि