शिमला: प्रदेश के चिकित्सकों की मेहनत व सूझबूझ रंग ला रही है। यही कारण है कि राज्य से कोरोना को खदेड़ा जा रहा है। बेहद ही ख़ुशी की बात यह है कि शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने तीन मरीजों के कोरोनामुक्त होने को ऐलान किया है। लगातार 7 दिन से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं आया। बल्कि इसके विपरीत कोरोना वायरस को मात दी जा रही है।
आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 33 मरीज इस जंग को जीत चुके हैं। चार शिफ्ट हुए थे। एक तिब्बती मूल के व्यक्ति की टांडा में मौत हुई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 6842 टैस्ट हुए हैं। इसमें 6576 नेगेटिव आए हैं। 226 की रिपोर्ट का इंतजार है। 40 को संक्रमित पाया गया था। शनिवार को कोरोना मुक्त होने वाले दो मरीजों का संबंध उना से है, जबकि एक चंबा का है। अब केवल काठा व भोटा में एक-एक मरीज रह गया है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने पुष्टि की है।
Latest
- सुक्खू सरकार ने बदला एक HAS, 3 को मिली पोस्टिंग
- नाहन : 19 वर्षीय भावन शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा, बोले…
- #Nahan : उपविजेता ब्रदर्स ने जमा दो में शुरू की UPSC की तैयारी, चुना आर्ट्स संकाय…
- डॉ. वाईएस परमार की जन्मस्थली से कांग्रेस की “हाथ से हाथ जोड़ो” यात्रा का शुभारंभ
- #Nahan : माधवी सिंह ने रूचि को कैरियर में बदला, अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का बांट रही ज्ञान…