रिकांगपिओ: किन्नौर में कोविड-19 को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कितने पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किन्नौर प्रशासन ने 60 मधुमक्खियों के डिब्बे सहित 2 बी कीपरो को आगामी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया हैं, ताकि किसी भी स्तर पर चूक न रहे।
बता दे कि किन्नौर के सेब बहुल क्षेत्र में इन दिनों सेब के पौधों पर फ्लावरिंग का दौर चल रहा है। इस दौरान बागवान पोलीनेशन की प्रक्रिया को सुदृढ करने के लिए अपने बगीचों में मधुमक्खियों का प्रयोग करते है ताकि सेब की पैदावार को बढ़ाया जा सकें।
उद्यान विभाग किन्नौर द्वारा सर्दियों में हरियाणा राज्य में रखे गए अपने मधुमक्खियों के डिब्बो को किन्नौर लाया गया था लेकिन कोविड -19 के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन ने उन सभी 60 मधुमक्खियों के डिब्बे सहित दो बी कीपरो को 14 दिनों के क्वारंटाइन में डाल दिया गया। एहतियात के तौर पर इसे एक अच्छा कदम तो माना जा रहा है, लेकिन कई बागवान को समय पर मधुमक्खियों के डिब्बे न मिलने से व इधर-उधर भी भटकते भी नजर आ रहे है।
उप निदेशक उद्यान विभाग किन्नौर हेम चंद शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग अपने मधुमक्खियों को सर्दियों के दौरान हरियाणा राज्य में ले जाया करते है। वैश्विक महामारी के चलते अब उन डिब्बों को 14 दिनों के क्वारंनटाइन में रखा गया है ताकि उन से किसी प्रकार का संक्रमण न फैले। 14 दिनों का क्वारंटाइन अवधी पूरी होते ही बागवानों को मधुमक्खियों के डिब्बे उपलब्ध करवाया जाएगा।
Latest
- राष्ट्रीय राजमार्ग 154-A पर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त लूंणा पुल का DC ने लिया जायजा
- त्रिवेणी संगम रिवालसर में भारतीय बौद्ध परंपरा का राष्ट्रीय सम्मेलन,मंत्री जगत सिंह नेगी रहे मौजूद
- लाहौल-स्पीति : हिमस्खलन की चपेट में आए BRO के मजदूर, दो की मौत, एक लापता
- मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नादौन पहुंचे सुक्खू, उत्सव का माहौल
- जानिए, क्यों अमरिंदर सिंह, हिमाचल पुलिस का Super Cyber Cop, 32 की उम्र में 66…