बद्दी: शायद ही कोई शख्स पुलिस चौकी या थाना जाना चाहता हो। मगर कुछ प्रतिशत लोगों को अलग-अलग कारणों से अपनी शिकायत लेकर जाना ही पड़ता है। प्रदेश पुलिस में कोई भी ऐसा मंच अब तक नहीं था, जहां थाने से निकलने वाला व्यक्ति पुलिस के बारे में क्या सोचता है, इसका पता चला सके। अब बद्दी पुलिस ने एक ऑनलाइन आगंतुक सर्वेक्षण शुरू किया है, जहां कोई भी व्यक्ति धड़ल्ले से पुलिस के बारे में अपनी राय व्यक्त कर सकता है। इसके पीछे मकसद यही है कि फीडबैक के आधार पर पुलिस की छवि को सुधारा जा सके।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद दिया जा सकता है फीडबैक http://bit.ly/HPPSry
लोग एक लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी राय प्रदान कर सकते हैं। मसलन, किस अधिकारी से मिले हैं, किस कार्य के लिए आए थे। अहम बात यह है कि फीडबैक देने वाले की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। एसपी रोहित मालपानी का कहना है कि अगर निसंकोच तरीके से लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू करते हैं तो निश्चित तौर पर पुलिस के कार्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर प्रयास सराहनीय है, बशर्ते आम जनता भी इसमें सहयोग प्रदान कर अपनी राय जाहिर करे।
Latest
- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की भेंट
- मई महीने में 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, टूटा पिछले 19 साल का रिकॉर्ड
- पंजाब से हिमाचल का “हक” मांगने पर ‘सुख की सरकार’ से ‘शांता जी’ खुश, पार्टी को ये सलाह…
- बिलासपुर : किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना का राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया निरिक्षण
- श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर भूस्खलन, बाल-बाल बचे चार अनमोल जीवन