पांवटा साहिब: शुक्रवार सुबह शहर के बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जानकारी के मुताबिक मनाली से देहरादून जा रही निगम की बस (एचपी18बी-9784) से बाइक टकरा जाने की वजह से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरकोट के रहने वाले 27 वर्षीय रविन्द्र के तौर पर की गई है।
घायल हालत में युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था, लेकिन उसे ब्रॉट डैड घोषित कर दिया गया। निगम प्रबंधन ने फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिजनों को 10 हजार की आर्थिक मदद प्रदान करने का फैसला लिया है, लेकिन परिजनों द्वारा राशि को नहीं लिया गया है।
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राशीद शेख ने कहा कि पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही पांवटा साहिब से दूसरी बस में यात्रियों को गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया था।