• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / कुल्लू / प्रसूता महिला को तीन किलोमीटर पगडंडी में पालकी पर उठाकर पहुंचाया सड़क तक

प्रसूता महिला को तीन किलोमीटर पगडंडी में पालकी पर उठाकर पहुंचाया सड़क तक

January 22, 2020 by MBM News Network

कुल्लू : बंजार घाटी के दुर्गम गांव नाहीं में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव की एक महिला को प्रसव करवाने के लिए लोगों को पालकी में उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है। खतरनाक पगडंडी वाले रास्ते में लोगाें को प्रसूता महिला को लाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। प्रसूता महिला को तीन किलोमीटर पगडंडी में पालकी पर उठाकर पहुंचाया सड़क तक
जानकारी के अनुसार नाहीं गांव की लाेसरी देवी पत्नी रोशन लाल को जब प्रसव पीड़ा हुई तो गांव तक सड़क न होने के कारण और क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान न होने से लोगों को उसे पालगी में उठाकर करीब 3 किलोमीटर पगडंगी होकर लाना पड़ा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नाहीं लाकचा आदि गांवों के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की माने तो आजकल बर्फबारी के दौरान सारे पहाड़ी रास्ते फिसलन भरे और खतरनाक हो जाते है। कई जगह पर तो लोगों चलने में काफी दिक्कत होती है। सभी पहाड़ी रास्ते कच्चे बने हुए हैं और खतरनाक स्थानों पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है।
यहां के लोगों ने जनमंच के दौरान भी शासन प्रशासन के सामने अपनी समस्याओं को रखा था, लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है। नाहीं गांव के निवासी लोभू राम, लाल सिंह, वार्ड पंच शालिनी देवी, दुनी चन्द, दलीप, मोहर सिंह, नरेश कुमार, पिन्टू राम, डाबे राम, कर्म सिंह, किशोरी लाल, खेम चन्द, दिवान चन्द, राजेश कैथ, सुरेश, तारा चन्द व नवल किशोर आदि का कहना है कि क्षेत्र के लोगों के साथ हमेशा धोखा हुआ है।

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश



Copyright © 2021