मंडी : डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को मंडी जिला में 10 फरवरी तक सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सर्दियों के मौसम में हुई बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से गड्ढों में तबदील हो गया है जिस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
समस्या को ध्यान में रखते हुए डीसी मंडी ने अब सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीसी मंडी ने एनएचएआई के अधिकारियों को जिला में सड़क सुधार व रखरखाव के काम को प्राथमिकता पर करने को कहा है। डीसी मंडी ने बताया कि सड़कों पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
वहीं मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए देवी देवता सप्ताह भर पहले अपनी जगहों से प्रस्थान करते हैं। प्रदेश व देशभर से लोग अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं। इसके दृष्टिगत एनएचएआई जिला में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए अविलंब सभी जरूरी कदम उठाए।