चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मलकौता गांव में एक विदेशी महिला का शव बरामद हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर से टीम रवाना हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला पिछले काफी समय में गांव में रहती थी। प्रारंभिक दृष्टि में महिला की मौत का कारण कमरे में कोयले की अंगीठी से पैदा हुई गैस को माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।