ऊना : पुलिस थाना अंब के तहत स्थानीय बाजार के 30 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र राम भरोसे निवासी जिला बदाऊं, यूपी र्के रूप में हुई है, जोकि पिछले काफी समय से अंब बाजार रहता था। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को राजेश ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगडऩे के चलते राजेश को स्थानीय अस्पताल के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन होशियापुर अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।