• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मंडी / व्यवसायिक मेलों के विरोध में आधा दिन बंद रहा मंडी बाजार..

व्यवसायिक मेलों के विरोध में आधा दिन बंद रहा मंडी बाजार..

January 11, 2020 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी: छोटी काशी मंडी के इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजे खादी बाजार में बिक रहे बाहरी उत्पादों को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है। इसके विरोध में आज व्यापारियों ने आधे दिन के लिए मंडी बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर व रैली निकालकर रोष जाहिर किया। इस दौरान व्यापारियों ने जोरदार नारेबाजी की। मंडी व्यापार मंडल ने व्यापारियों की अनदेखी पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इसके तहत आने वाले समय पर मंडी बाजार को एक या दो दिन के लिए भी बंद किया जा सकता है। इसे लेकर मंडी व्यापार मंडल आगामी रणनीति बनाएगा।व्यवसायिक मेलों के विरोध में आधा दिन बंद रहा मंडी बाजार..

  व्यापार मंडल ने साफ किया है कि सरकार या सरकारी नीतियों के विरोध में नहीं है, लेकिन इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजे खादी बाजार में दिल्ली, लुधियाना का मशीनी सामान बिक रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजा खादी बाजार में बाहर का माल बिक रहा है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

  व्यापार होगा तभी व्यापारी टैक्स दे पाएगा। यदि ऐसी ही प्रदर्शनी चलती रही तो व्यापारी कैसे कमाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को शहर से बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने साफ किया है कि यदि प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो विरोध को उग्र रूप दिया जाएगा।
वहीं, इंदिरा मार्केट के प्रधान अशोक ने बताया कि प्रशासन व नगर परिषद ने पहले ही साफ किया था कि इंदिरा मार्केट की छत्त पर कोई भी व्यावसायिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएगी।अकेले इंदिरा मार्केट से 15 सौ परिवारों की आजीविका चल रही है। जबकि पूरे शहर में हजारों लोग अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं, लेकिन इस तरह की गतिविधियों से पूरा कारोबार चैपट हो रहा है।

  उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मांगों को सुना तक नहीं जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है। हितों की अनेदखी पर प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि इंदिरा मार्केट के सभी दुकानदार समय पर किराया देतें हैं। इन्होंने आरोप लगाया कि किराए में गड़बड़ी सरकारी दुकानों में ज्यादा देखने को मिलती है। इसके साथ ही प्रशासन से पूछा है कि आखिर क्यों हर बार मेले शहर में लगाए जाते हैं जबकि इसके लिए पड्डल में पर्याप्त स्थान मौजूद है।

  बता दें कि बीते दो दिनों से मंडी शहर के व्यापारी इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजे खादी बाजार में बाहरी उत्पादों का विरोध कर रहे हैं। इसके तहत दो घंटे के लिए इंदिरा मार्केट पहले ही बंद रखी जा चुकी है। आज आधे दिन के लिए मंडी बाजार बंद रखा गया। हालांकि कुछ दुकानें खुली भी रहीं।

About विरेंद्र भारद्वाज

बीते 12 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इलैक्ट्रोनिक मीडिया से करियर की शरूआत की। इन दौरान प्रिंट मीडिया में भी काम करने का मौका मिला। 2015 से वेब जर्नलिज्म में कदम रखा। अभी इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश



Copyright © 2021