• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / ऊना / सोच हो तो ऐसी, सेना की भर्ती में आने वाले युवाओं को निशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था

सोच हो तो ऐसी, सेना की भर्ती में आने वाले युवाओं को निशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था

January 8, 2020 by MBM News Network

ऊना: अमूमन पुलिस व सेना की भर्ती में लंबा सफर तय कर आने वाले युवाओं को खाने व रहने को लेकर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। विगत में ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जब ठंड व गर्मी में युवाओं को भूखे-प्यासे ही सड़कों पर देखा जा सकता था। मगर वीरवार से ऊना में शुरू हो रही सेना भर्ती में आने वाले युवाओं को लेशमात्र भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि शहर की अग्रणी संस्थाओं ने सर्दी के मौसम में खाने व रहने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई है।सोच हो तो ऐसी, सेना की भर्ती में आने वाले युवाओं को निशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था
इन्दिरा गांधी ग्राऊंड में भर्ती स्थल के समीप कॉलेज परिसर में सुबह की चाय, दोपहर का खाना व रात्रि खाने की व्यवस्था की गई है। लंगर रात 8 बजे तक रहेगा। बकायदा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने युवाओं की सुविधा के लिए संपर्क सूत्रों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। रात्रि ठहराव के लिए बाबा बालजी आश्रम, गुरुद्वारा शाहिद सिंघा, पुराना बस स्टैंड टाऊन हॉल, महादेव मंदिर कोटला एवं गुरुद्वारा, धर्मशाला में व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि इस सेना भर्ती में ऊना के अलावा हमीरपुर व बिलासपुर के युवा पहुंचेंगे। इस व्यवस्था से जुड़ी सुविधा हासिल करने के लिए मोबाइल नंबर 98160-52394, 94181-60148, 94180-25068, 94180-33806, 98822-01737, 97361-41877, 93647-00000, 79000-00011, 97363-32376 व 70188-73859 पर संपर्क किया जा सकता है।
संस्थाओं का कहना है कि युवा देश सेवा का जज्बा लेकर आ रहे हैं, लिहाजा शहर का दायित्व उन्हें सुविधा प्रदान करने का है। संस्थाओं का कहना है कि युवाओं का आना शुरू हो चुका है, लिहाजा व्यवस्था भी आज से शुरू कर दी गई है।

Filed Under: ऊना, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश



Copyright © 2021