धर्मशाला: जिला राजस्व अधिकारी वीर चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर, 2019 को जिला कांगड़ा में 220 पटवारियों के पदों को भरने के लिए परीक्षा ली गई थी। अब उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला द्वारा मैरिट के आधार पर चयनित पटवारियों के दस्तावेजों की जांच उपायुक्त द्वारा बनाई गई कमेटी द्वारा की जानी है। उन्होंने बताया कि चयनित पटवारियों को उपायुक्त कार्यालय द्वारा पत्र जारी किए जा चुके हैं। चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 8, 9, 10 व 15 जनवरी, 2020 को उपायुक्त कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में की जाएगी।
यह दस्तावेज लाना अनिवार्य
जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को अपने साथ दसवीं, बाहरवीं का प्रमाण पत्र, मूल हिमाचली प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, उम्मीदवार जिस श्रेणी से संबंध रखता है। उसका प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। यदि किसी उम्मीदवार को पत्र न मिला हो तो वे दूरभाष नंबर 01892-223318 पर संपर्क कर सकते हैं।