हमीरपुर : रेहड़ी लगाने वाले को कार ने मारी टक्कर, मौत.. January 2, 2020 by MBM News Network हमीरपुर : थाना सदर से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम एक कार ने केहडरु के पास एक रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस घटना में कमल देव पुत्र रमेश (45) चंद गांव केहडरु तहसील व हमीरपुर की मौके पर ही मौत हो गई है।