• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / ऊना / ऊना : महिला ने मेडिकल एजेंसी में घुसकर की तोड़फोड़, रोकने की कोशिश की तो निगल ली दवाई

ऊना : महिला ने मेडिकल एजेंसी में घुसकर की तोड़फोड़, रोकने की कोशिश की तो निगल ली दवाई

December 31, 2019 by MBM News Network

ऊना : नगर संतोषगढ़ में मंगलवार को एक कथित महिला द्वारा मेडिकल एजेंसी में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।  जिसमे मेडिकल एजेंसी के मालिक ने महिला के हमला करने से पहले दुकान से बाहर निकलकर अपने आप को बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पुरानी किसी बात को लेकर एक कथित महिला ने नगर में स्तिथ मेडिकल एजेंसी के मालिक की दुकान पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की।ऊना : महिला ने मेडिकल एजेंसी में घुसकर की तोड़फोड़, रोकने की कोशिश की तो निगल ली दवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दवाईयों की दुकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महिला दवाइयों की दुकान के साथ लगती गली में से आई और आते ही दुकान में तोड़फोड़ व गाली-गलोच करने लगी। दुकान में बैठे डॉक्टर को स्थानीय लोगो ने बीच-बचाव करके दुकान से बाहर निकाल कर उसे बचाया। बताया जा रहा है कि उक्त महिला नगर के बार्ड-7 में किराये के मकान में रहती है। महिला ने दुकान में लगा एसी, फ्रिज व टीवी तोड़ डाला। महिला ने दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखी दवाईयों को तहस-नहस कर दिया। दुकान के काउंटर समेत दुकान में लगे कांच के सीसे भी तोड़ दिए।

घटना के दौरान आसपास के दुकानदारों ने महिला को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी। उक्त महिला मेडिकल एजेंसी में रखा सामान इधर-उधर बिखेरती रही। जब स्थानीय लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की तो महिला अपने हाथ मे लेकर आई कुछ दवाई दिखाकर खा लेने की धमकी देने लगी। लोगों के देखते ही देखते उसने दवाई निगल ली। इस घटनाक्रम की जानकारी सन्तोषगढ़ पुलिस को दी गई जिस पर सन्तोषगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर महिला को हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु संतोषगढ़ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहाँ से उसे चिकित्सकों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि करीब दो वर्ष पहले उक्त महिला द्वारा इसी मेडिकल एजेंसी के मालिक से किसी बात को लेकर मारपीट की गई थी। पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मेडिकल एजेंसी के मालिक की तरफ से शिकायत के आधार पर उक्त महिला के खिलाफ धारा 451, 506 व 427 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। वही खबर लिखे जाने तक महिला के ब्यान नही हो पाए है।

Filed Under: ऊना, क्राइम, हिमाचल प्रदेश



Copyright © 2021