नाहन : चुनाव आचार संहिता हटने के बाद सोमवार शाम सिरमौर में पुलिस भर्ती का अंतिम नतीजा जारी कर दिया गया है। भर्ती में कामयाब उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ-साथ साक्षात्कार के अंकों को जोड़कर मैरिट सूची जारी की गई है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की सहमति तो दी थी। लेकिन साथ ही यह शर्त भी लगाई थी कि नतीजे को चुनाव आचार संहिता हटने के बाद जारी किया जाएगा। डीआईजी ऑफिस जलाल के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा सोमवार शाम अंतिम नतीजा जारी किया गया है।