शिमला: आखिरकार सरकार ने 1985 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. श्रीकांत बाल्दी को सुबे का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। इस आशय की अधिसूचना शनिवार रात जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान मुख्य सचिव बीके अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। डॉ. बाल्दी ही हाउसिंग विभाग के अलावा टूरिज्म व सिविल एविएशन महकमें को भी संभालेंगे।
अहम बात यह है कि सरकार ने आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर तैनाती दी है। प्रदेश सरकार ने उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। एक्साइज महकमें के प्रधान सचिव का भी वह अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। सरकार ने संजय गुप्ता को फाइनेंशियल कमिश्नर (अपील) का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। 1990 के आईएएस अधिकारी प्रमोद सक्सेना को हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 1994 बैच के आईएएस ओंकार चंद शर्मा को ट्राइबल विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है। टाऊन व कंट्री प्लानिंग के निदेशक सी पाल रासू को शहरी विकास व टीसीपी के सचिव के पद पर बदला गया है। प्रतिनियुक्ति से लौटने पर अमिताभ अवस्थी को खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के अलावा बागवानी सचिव बनाया गया है। यहां से वह ओंकार शर्मा व आईडी धीमान को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। ग्रामीण विकास व पंचायती राज के निदेशक ललित जैन को टाऊन व कंट्री प्लानिंग के निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इस लिंक पर पढ़े जुडी खबर :http://:https://bit.ly/2zfiq7T
ऐसा भी माना जा रहा था कि सरकार बाल्दी को सेवानिवृत होने से पहले चीफ सक्रेटरी का अहोदा देना चाहती थी, लिहाजा बीके अग्रवाल केंद्रीय डेपुटेशन पर चले गए। राजस्थान के रहने वाले डॉ. श्रीकांत बाल्दी का प्रदेश में अपना एक अलग रुतबा रहा है। उल्लेखनीय है कि डॉ. श्रीकांत बाल्दी को इसी साल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होना है। इसी दिन हिमाचल कैडर की वरिष्ठ अधिकारी उपमा चौधरी, डॉक्टर आशाराम सिहाग भी रिटायर होंगे। जबकि वीसी फाका 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं
Latest
- AIDS पीड़ित बच्चों के लिए अगले बजट में नई योजना लेकर आएगी सुक्खू सरकार
- घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा, 5 दिसंबर को होगा समापन
- सैनधार में पड़दादी जी ने ली अंतिम सांस, 95 साल तक नहीं देखी अस्पताल की राह…
- 3 व 4 दिसंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- अटल टनल रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन