चंबा : मणिमहेश डलझील में पंजाब निवासी एक व्यक्ति की सांस रूकने से मौत हो गई। यह मामला मंगलवार को पेश आया। प्रशासन की ओर से शव को भरमौर स्थित सिविल अस्पताल में शव गृह में रखवाया गया है। साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
Demo Picमृतक की पहचान संदीप कुमार (32) निवासी पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई। मणिमहेश यात्रा में यात्री की मौत होने का दूसरा मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डलझील में संदीप को सांस लेने संबंधित दिक्कत हो गई।
इस बारे मौके पर मौजूद बचाव दल को सूचित किया गया। बचाव दल की ओर से संदीप को उठाकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया। जहां तैनात चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने खबर की पुष्टि की है।