हमीरपुर: क्षेत्र में एक युवक का पुलिस में जाने का जनून उस पर इस कद्र हावी हो गया कि युवक बॉलीवुड के मुन्ना भाई बनने से पीछे नहीं हटा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार लिया। हुआ यूं कि युवक पुलिस के आरक्षी पद के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1500 मीटर दौड़ में फेल हो गया था, जिसके बाद उसे भर्ती से बाहर कर दिया गया था। रविवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यहां उक्त युवक फर्जी कॉल लेटर लेकर पंहुच गया और परीक्षा देने का प्रयास किया, लेकिन यहां तैनात पुलिस टीम ने जांच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
Latest
- #Una : सड़क दुर्घटना में कार की चपेट में आए शख्स ने PGI में तोड़ा दम
- क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में हुआ कैम्पस साक्षात्कार, 77 आवेदकों ने लिया भाग
- बिलासपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
- उप लेखा अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ इंटक ने किया प्रदर्शन
- हमीरपुर में स्वच्छता नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई, CCTV कैमरे लगाने पर विचार