सोलन : जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने की इच्छा है तो खबर आपके लिए है। कुनिहार में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं। इसके लिए 15 सितम्बर 2019 तक आवेदन मांगे गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डीएस रावत ने बताया कि प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2020 सोलन जिला के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।
Demo Picरावत ने कहा कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विद्यालय की वैबसाईट पर नि:शुल्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सोलन जिला के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए पात्र हैं। इसके लिए अभ्यर्थी का जन्म प्रथम, मई 2007 से 30 अप्रैल, 2011 के मध्य होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के कोटे के अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूल से कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवीं के पूरे सत्र अध्ययनरत होना तथा इन कक्षाओं में उतीर्ण होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01796-262370 पर संपर्क किया जा सकता है।