एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस तस्करी के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले मामले में सिउंड-मणिकर्ण मार्ग में जिला के चनसारी निवासी (19) वर्षीय मुकेश शर्मा को 918 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। जबकि दूसरे मामले में श्रीखंड यात्रा पर जा रहे एक
श्रद्धालु को भी पुलिस ने बागीपुल-जाओं सड़क में तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार श्रीखंड यात्रा पर निकले बंजार के बठाहड निवासी(24) वर्षीय केवल राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-20 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।