वी कुमार/मंडी
पुलिस को एक पिकअप को रूकने का इशारा करना उस समय भारी पड़ गया जब पिकअप चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय भगा दिया और जब पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी सब इंस्पेटर पर ही चढ़ा दी। इस दौरान सब इंस्पेटर घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रोबेशनर सब इंस्पेटर जनेश्वर ठाकुर पुत्र रवि सिंह निवासी, रोहडू ने बल्ह थाना पर शिकायत दर्ज करवाई है कि वीरवार देर रात गश्त के दौरान वह अपने जवानों के साथ लुणापानी के पास मौजूद था। इस बीच एक पिकअप आई, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी मौके से भगा दी। जिस पर पुलिस नेचोरी या अवैध वस्तु होने के शक पर गाड़ी का पीछा किया और जब पुलिस ने पैट्रोल पंप बगला के पास पिकअप को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी चालक ने उक्त प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसके टांग पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल सब इंस्पेक्टर का उपचार नजदीकी निजी अस्पताल में चल रहा है। उधर, पुलिस ने चेतन शर्मा उर्फ मनु निवासी ऊरला, मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बल्ह पुलिस थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
Latest
- कृषि मंत्री ने किया 1.75 करोड़ की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास
- #Una : सड़क दुर्घटना में कार की चपेट में आए शख्स ने PGI में तोड़ा दम
- क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में हुआ कैम्पस साक्षात्कार, 77 आवेदकों ने लिया भाग
- बिलासपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
- उप लेखा अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ इंटक ने किया प्रदर्शन