एमबीएम न्यूज़ /शिमला
बालजीज रेस्तरां की मालकिन रेणु बालजीज ने अपने पांच कर्मचारियों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कर्मियों पर जबरन रेस्तरां पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार रात पुलिस को दी शिकायत में रेणु बालजीज की तरफ से कहा गया है कि माननीय कोर्ट ने 15 जुलाई तक रेस्तरां को खाली करने के आदेश दे रखे हैं। इसने रेस्तरां 15 जुलाई को असल मालिक के हवाले करना है,परन्तु इसके ही कर्मचारी सन्तोष,देवेंद्र,दिनेश अशवनी और चेतराम ने रेस्तरां में ही कब्जा किया हुआ है तथा बाहर नही निकल रहे है,जबकि रेस्तरां इसने 10 तारीख रात से खाली करना था। file photo
जांच अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 448 (अनाधिकृत तरीके से प्रवेश) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सनद रहे कि अपने लजीज व्यंजनों और मिठाइयों के लिए मशहूर इस रेस्तरां को कोर्ट ने विगत वर्ष बंद करने के फरमान जारी किए थे। कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए 10 जुलाई यानी बुधवार को इस रेस्टोरेंट को स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था । दरअसल बालजीज रेस्टोरेंट किराए के भवन में चल रहा था तथा इसके मालिक ने रैस्टोरेंट को खाली करवाने के लिए कई साल पहले सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया था। इस रैस्टोरेंट का प्रति माह किराया डेढ़ लाख के करीब है, जबकि संपति मालिक 25 लाख प्रति माह किराए की मांग कर रहे थे। लेकिन बालजीज प्रबंधक ने इतना किराया देने से इंकार कर दिया था।
Latest
- शिमला : मुंबई की नाबालिग पर्यटक युवती से दुष्कर्म, टैक्सी ड्राइवर पर आरोप
- वेल्डिंग की दुकान से टकराया तेल से भरा टैंकर, टला हादसा
- सोलन : शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो एलबम, टीज़र के लिए निविदाएं आमंत्रित
- सेब सीजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत : जगत सिंह नेगी
- घर की तलाशी में अफीम व 69 हजार की नकदी बरामद, FIR