नितेश सैनी/ सुंदरनगर
मंडी के सुंदरनगर में नाबालिगा के साथ दुराचार, जान से मारने की धमकी व दराट से हमला करने के मामले में आरोपी को बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं न्यायालय ने आरोपी को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले मेें आरोपी को अतिरिक्त मुुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने आरोपी को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल वीरवार को दोबारा आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि ट्रक चालक आरोपी पीड़िता के साथ वाले गांव का रहने वाला है।
जनवरी 2019 को उसने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी के नाम पर उसे भगा कर नालागढ़ ले गया। नाबालिग को घर से दूर एक किराए के कमरे में रखा और वहां पर उससे दुराचार करता रहा। 6 महीनों तक यह सिलसिला चलता रहा। बाद में नाबालिग की तबीयत खराब हो गई और जब उसकी कोई देखरेख नहीं हुई तो उसने वापिस अपने माता-पिता के पास जाना बेहतर समझा। नाबालिग अपने माता-पिता के पास रह रही थी। इतने में आरोपी युवक घर पहुंच गया।
यहां उसने तैश में आकर नाबालिग के पिता और छोटी बहन पर दराट से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी ने सभी के मोबाइल छीने, घर की बिजली काटी और मौके से फरार हो गया। घायलों का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़िता के मामा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363,366,342,376 व 506 और धारा 4 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Latest
- मैकेनिक ने बनाई रिमोट से दौड़ने वाली HRTC की वॉल्वो बस, दसवीं में छूट गई थी पढ़ाई
- हिमाचल में काली कमाई करने वाली शराब फैक्ट्री पर ED की करवाई, करोड़ो की संपत्ति जब्त
- किन्नौर के इन क्षेत्रों में 10 से 15 दिसंबर तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
- चंबा : बिजली का बिल जमा न करवाने वाले 824 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
- कुल्लू : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, युवक की मौके पर मौत