एमबीएम न्यूज/ऊना
मेहतपुर सड़क के साथ अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस टीम ने डीएसपी अशोक वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से शराब माफिया में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस टीम ने दुकानों, ढ़ाबों व ठेकों के साथ चल रहे अहातों पर दबिश दी। डीएसपी ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे जबकि बिना अनुमति चल रहे अहातों का शटर डाउन करवाया। इस दौरान पुलिस ने बहडाला में एक दुकान से अवैध शराब भी बरामद की। जिस पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। डीएसपी अशोक वर्मा ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। पुलिस की छापेमारी देखकर कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें बन्द करना ही मुनासिफ समझा। इसके अलावा पुलिस ने बार में भी रिकार्ड को खंगाला। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा की अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायते आ रही थी। जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया। पुलिस कागजी करवाई करने में जुटी है। देर शाम तक पुलिस टीम निरीक्षण में डटी रही। इस अवसर पर एसएचओ दर्शन सिंह भी साथ रहे।
Latest
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट
- हिमाचल में “रेंगने वाले जीवों के राजा ने किया “हिमालयन ट्रिंकेट प्रजाति” के सांप का शिकार
- द्रंग में 85 वर्षीय बुजुर्ग को पहले पीटा…फिर 10 हजार लूटकर ले गए बदमाश