एमबीएम न्यूज/कुल्लू
पुलिस ने चिट्टा (हेरोईन) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने 52 ग्राम हेरोईन बरामद की है। पहले मामले में पुलिस की टीम ने दोपहर को बजौरा चैकपोस्ट पर गाड़ी (सीएच 01 जीए 9951) को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार अरुण सोहल (35) निवासी भुंतर से 12 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। Demo Pic
जबकि दूसरे मामले में भी पुलिस ने एचआरटीसी की बस (एचपी 66ए 1528) जो दिल्ली से मनाली आ रही थी की तलाशी लेने पर बीरी सिंह (20) निवासी शाढ़ाबाई डाकघर भुंतर से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और हेरोईन को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
Previous Articleआसमानी बिजली गिरने से 3 गौशाशालाएं जलकर राख
Next Article सोलन में बुधवार को रहेगी बिजली बंद