एमबीएम न्यूज़/ ऊना
लोअर अरनियाला में शातिर एक रिहायशी मकान की ग्रिल तोड़ कर घर से हजारों की नकदी चोरी करके ले गए हैं। जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड से मनोहर लाल निवासी गांव लोअर अरनियाला जिला ऊना और उसके किराए दार अजय कुमार घर के कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान शातिरों ने घर के एक कमरे की ग्रिल तोड़कर 25 हजार की नकदी और कुछ कपड़े चोरी करके ले गए। इसके अलावा मनोहर लाल के घर में किराए पर रह रहे शिक्षक अजय कुमार के कमरे से शातिर करीब 10 हजार रुपये चोरी करके ले गए हैं।
शातिरों ने साथ लगते राज कुमार के घर में भी टार्च से झांक रहे थे। इस दौरान टार्च की रोशन देखकर राजकुमार ने शोर मचा दिया, जिससे शातिर मौके से फरार हो गए। इस दौरान राज कुमार के पड़ोसी मनोहरलाल के घर की ग्रिल टूटी हुई पाई और कमरें में कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए थे। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त मनोहर लाल निवासी और अजय कुमार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Latest
- सिरमौर प्रेस क्लब की अनूठी पहल, “जनता के द्वार” पहुंचेंगे कलम की सिपाही
- जल शक्ति विभाग के 1571 आउटसोर्स कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, शिमला में प्रदर्शन
- कुल्लू में गश्त के दौरान मंडी के दो युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार
- #Paonta Sahib : वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बांगरण पुल, 10 टन भार क्षमता
- शिमला : कोटी क्षेत्र में 7 व जुन्गा में 9 जून को रहेगा पावर कट