एमबीएम न्यूज़/ नाहन
उपायुक्त कार्यालय नाहन के कर्मचारियों ने शनिवार को उपायुक्त सिरमौर ललित जैन को उनके स्थानान्तरण होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी । उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों ने ललित जैन के सम्मान में जलपान का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा शॉल व टॉपी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त एसडीएम नाहन प्रदीप कुमार और तहसीलदार देवपाल को भी उनके स्थान्नातरित होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
उपायुक्त ललित जैन को शॉल व टोपी पहनाकर विदाई देते अधिकारी
उपायुक्त सिरमौर ने अपने संबोधन में कहा कि जिला के सभी अधिकारियों और विशेषकर उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके लिए वह सदैव आभारी रहेंगे। उन्होने कहा कि उनके द्वारा जिला में सरकार की कल्याणकारी नीतियों को कार्यान्वित करने के लिए भरसक प्रयास किए गए। पूरे जिला का समय-समय पर भ्रमण करके लोगों की शिकायतों का मौके पर निदान करने लिए विशेष प्रयास किए गए। इस मौके पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, तहसीलदार नाहन नरायण सिंह चौहान, निजी सचिव उपायुक्त बलदेव सिंह सहित उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Latest
- सुंदरनगर : तेज रफ्तार बाइक ने स्विफ्ट कार को मारी टक्कर, महिला सहित 3 घायल
- सिरमौर प्रेस क्लब की अनूठी पहल, “जनता के द्वार” पहुंचेंगे कलम की सिपाही
- जल शक्ति विभाग के 1571 आउटसोर्स कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, शिमला में प्रदर्शन
- कुल्लू में गश्त के दौरान मंडी के दो युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार
- #Paonta Sahib : वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बांगरण पुल, 10 टन भार क्षमता