एमबीएम न्यूज/हमीरपुर
जिला के झनियारी गांव में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध कुछ दिनों से झनियारी गांव व आस पास घूम रहा था। जैसे ही लोगों ने शव को देखा तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई लेकिन उम्र करीब 65 से 75 साल लग रही है और कद 5 फूट 4 इंच है । डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि शव को मैडिकल कालेज हमीरपुर के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमोर्टम बुधवार को टांडा मैडिकल कालेज में करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक शव की कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त में जुटी है।
Latest
- AIDS पीड़ित बच्चों के लिए अगले बजट में नई योजना लेकर आएगी सुक्खू सरकार
- घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा, 5 दिसंबर को होगा समापन
- सैनधार में पड़दादी जी ने ली अंतिम सांस, 95 साल तक नहीं देखी अस्पताल की राह…
- 3 व 4 दिसंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- अटल टनल रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन