एमबीएम न्यूज़ / शिमला
राजधानी में विभिन्न पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करने के एवज में चालकों को पहले से अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। नगर निगम के विशेष सदन ने पार्किंग फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि पर मोहर लगा दी है। निगम सदन द्वारा लिए गए फैसले में अब हर साल पार्किंग फीस में दस फीसदी की बढ़ोतरी होगी। ये सुझाव निगम की पार्षद आरती चौहान की ओर से आया था। जिससे निगम ने स्वीकार किया।
इसके साथ ही निगम ने येलो लाइन की पार्किंंग फीस भी निर्धारित कर दी है। यलो लाइन पार्किंग में पार्किंग फीस वसूलने के लिए वाहनों को तीन श्रेणियों बांटा गया है,पहली श्रेणी छोटी कार की दूसरी बड़ी कार और तीसरी श्रेणी दोपहिया वाहन की है। पहली श्रेणी यानि कार की पार्किंग फीस शुन्य से 2 घंटे तक पार्किंग के 15 रुपए,चार घंटे के 15 रुपए,छह घंटे तक 20 रुपए और पूरा दिन यानि 12 घंटे के लिए 25 रुपए और एक दिन व एक रात यानि 24 घंटे पार्किंग के लिए 30 रुपए फीस ली जाएगी। वहीं ऐसे वाहन मालिक जो पूरे माह भर के लिए वहां पार्किंग करना चाहते है तो वह मात्र 600 रुपए में पूरा महीना पार्किंग कर सकेंगे और ये फीस जीएसटी को मिलाकर होगी। जबकि शहर में रेजिडेंशियल पार्किंग में जीएसटी की फीस पार्किंग फीस से अतिरिक्त ही ली जाएगी।
इसी तरह दो घंटे बड़े वाहन की पार्किंग की फीस 15 रुपए,चार घंटे तक के लिए 20 रुपए,6 घंटे तक पार्किंग के 30 रुपए,24 घंटे पार्किंग का 35 रुपए और पूरा महिना पार्किंग के लिए 800 रुपए फीस वसूली जाएगी। वहीं दोपहिया वाहन की शुन्य से चार घंटे तक पार्किंग के लिए 5 रुपए,छह घंटे पार्किंग के 10 रुपए,12 घंटे के लिए 15 रुपए और 24 घंटे के लिए 20 रुपए और पूरा महीना पार्किंग के लिए 300 रुपए पार्किंग फीस निर्धारित की गई है।
Latest
- ड्रग्स के विरुद्ध लड़ाई बने जनआंदोलन, नशा तस्करों पर हो सर्जिकल स्ट्राइक
- ‘अपराजिता…मैं चम्बा की’ अभियान के तहत जडेरा व साहू में मासिक धर्म के प्रति जागरूकता पर चर्चा
- हिमाचल के स्कूलों में प्रौद्योगिकी व डाटा संचालित संस्थागत प्रणाली को सक्षम करेगा स्विफ्ट चैट AI
- जाली दस्तावेज बना अवार्ड की राशि गबन करने पर आरोपी को 5 साल का कठोर कारावास
- सोलन में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से पर्सनल दुर्घटना बीमा की शुरुआत