नितेश सैनी/ सुंदरनगर
उपमंडल के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर द्वारा महिला मरीज के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। वहीं डॉक्टर के इस व्यवहार को लेकर शिकायतकर्ता मरीज ने सुंदरनगर पुलिस थाना में एक लिखित शिकायत भी दाखिल कर दी है। मामले को लेकर शिकायतकर्ता अंशु गुप्ता निवासी नजदीक सेंटमेरी स्कूल, तहसील सुंदरनगर ने कहा कि उसने वीरवार शाम के समय बीमार होने पर चेकअप करवाने के लिए अस्पताल में क्रमांक नंबर-19445 की ओपीडी पर्ची बनाई। उन्होंने कहा कि उस समय सिविल अस्पताल में डॉक्टर अनिल शर्मा मौजूद थे।
शिकायतकर्ता ने डॉक्टर को उन्हें बहुत ठंड व चक्कर के साथ-साथ बल्ड प्रेशर की समस्या को लेकर बताया। तभी डॉक्टर ने जोर से कहा कि यह उनका काम नहीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें सुबह से शाम तक कार्य करने का हवाला देते हुए अस्पताल से चले जाने के लिए कहा। इस पर शिकायतकर्ता महिला मरीज ने डॉक्टर अनिल शर्मा से चेकअप करने का बार-बार निवेदन किया। लेकिन इतना निवेदन करने पर भी उपरोक्त डॉक्टर ने शिकायतकर्ता महिला मरीज की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि डॉक्टर ने उनकी ओपीडी पर्ची भी वापिस कर दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि डॉक्टर के इस प्रकार के दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने डॉक्टर को सीएमओ व स्वास्थ्य मंत्री से उनकी शिकायत करने के लिए कहा।
शिकायतकर्ता ने कहा कि इन सब बातों को सुनने के बाद डॉक्टर ने उनके खिलाफ सुंदरनगर पुलिस थाना में रिपोर्ट कर दी। उन्होंने कहा कि बीमार होने के बावजूद जब उन्हें उपरोक्त डॉक्टर ने चेक नहीं किया तो उनके पति ने डॉक्टर से कहा की उन्हें मरीजों का इलाज करने के लिए सरकार से सैलरी मिलती है। इस बात को सुनते ही डॉक्टर ने चिल्लाना शुरू कर दिया और मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से उन्हें पकड़ने व मारने के लिए कहा। डॉक्टर की इस करतूत से शिकायतकर्ता के पति डर कर मौके से भाग गए।
वहीं डॉक्टर ने भी पुलिस थाना में महिला और उस के पति के खिलाफ दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज करवाई है। डॉ.अनिल मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल सुंदरनगर से जब दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की मरीज और उस के साथ आए अटेंडेंट के खिलाफ दुर्व्यवहार करने को लेकर सुंदरनगर पुलिस थाना में एक शिकायत पत्र दिया है। जांच अधिकारी एसआई प्रकाश चंद ने बताया की दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत पत्र दिए हैं। पुलिस ने दोनों शिकायतें दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Latest
- AIDS पीड़ित बच्चों के लिए अगले बजट में नई योजना लेकर आएगी सुक्खू सरकार
- घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा, 5 दिसंबर को होगा समापन
- सैनधार में पड़दादी जी ने ली अंतिम सांस, 95 साल तक नहीं देखी अस्पताल की राह…
- 3 व 4 दिसंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- अटल टनल रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन