मंडी : पूरे दिन की हड़ताल स्थगित, होगी दो घंटों की पैन डाउन स्ट्राइक
वी कुमार /मंडी
हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन ने जनपद में बुधवार को पूरे दिन की हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया है। हालांकि प्रदेश भर में 2 घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक का निर्णय बरकरार रहेगा साथ ही मंडी जनपद में भी 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक रहेगी। गौरतलब है कि एसोसिएशन ने मंगलवार दोपहर मंडी में पूरे दिन की हड़ताल रखने का फैसला लिया था।
देर शाम एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने साफ किया है कि पूरा दिन की हड़ताल को स्थगित किया गया है,जबकि 2 घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक रहेगी। उनका कहना था कि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है,लिहाजा थोड़ा वक्त देना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि पीएचसी में एक शराबी युवक ने घुसकर महिला चिकित्सक से ना केवल छेड़छाड़ की बल्कि मारपिटाई भी की थी। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों की शिनाख्त परेड भी करवाई थी,लेकिन इसमें असल आरोपी नहीं था।

