एमबीएम न्यूज़/ऊना
एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की खबरों के बाद जहाँ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है। वहीं पीएम मोदी के फैन भी इसे स्पेशल बनाने में जुट गए है। मोदी फैन ऊना के एक मिठाई विक्रेता ने 23 मई को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद बिकने वाली मिठाई बनाने का काम शुरू कर दिया है। मिठाई विक्रेता शिवेन कुमार अपने कारीगरों को मोदी के मुखौटे डलवाकर देसी घी के स्पेशल लड्डू तैयार करवा रहे है।
मिठाई विक्रेता शिवेन को ऊना भाजपा द्वारा भी लड्डुओं का ऑर्डर दिया गया है। यह मिठाई विक्रेता करीब दस क्विंटल स्पेशल लड्डू तैयार कर रहा है। मिठाई विक्रेता शिवेन कुमार चुनावी नतीजों के बाद राजनीतिक दल अपनी ख़ुशी सांझा करने के लिए मिठाई लेते है। लेकिन इस दफा एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी रिपीट करेंगे, इसलिए विशेष लड्डू तैयार किए जा रहे है।
वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी राज कुमार पठानिया मीडिया में आ रहे एग्जिट पोल को लेकर भाजपा जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। चौथी बार अनुराग ठाकुर जीत का चौका लगाकर केंद्र में भाजपा की सरकार को बनाने में मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने दावा किया कि 23 मई को नतीजे सामने आएंगे। हिमाचल में भाजपा चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसी के चलते ऊना भाजपा द्वारा जीत की खुशी मनाने के लिए जिला में लड्डू बांटे जाएंगे।