एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग और कुल्लू के बीच करीब 6 महीने बाद बस सेवा आरंभ हो गई है। डीसी लाहौल-स्पीति ने आज केलांग से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लिहाजा, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति को कुल्लू मनाली से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा को यातायात के लिए बहाल करने के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम ने कुल्लू और केलांग के बीच बस सेवा आरंभ कर दी है। केलांग में शुरू हुई एचआरटीसी बस सेवा
लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग से डीसी अश्वनी चौधरी ने सुबह नौ बजे निगम की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो रोहतांग दर्रा होकर मनाली होते हुए कुल्लू पहुंचेगी। जबकि दूसरी तरफ साढे़ 8 बजे जिला मुख्यालय कुल्लू से भी केलांग के लिए दो बसें यात्रियों को लेकर रवाना हुई है।
लिहाजा, आज से कुल्लू और केलांग के बीच नियमित रूप से बस सेवा शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन एक ही समय में दोनों तरफ से दो-दो बसों को रवाना किया गया। लेकिन वीरवार से ये बसें अलग- अलग पूर्व निधार्रित समय के अनुसार ही लाहौल और कुल्लू के बीच में सेवाएं देंगी।
Latest
- मैकेनिक ने बनाई रिमोट से दौड़ने वाली HRTC की वॉल्वो बस, दसवीं में छूट गई थी पढ़ाई
- हिमाचल में काली कमाई करने वाली शराब फैक्ट्री पर ED की करवाई, करोड़ो की संपत्ति जब्त
- किन्नौर के इन क्षेत्रों में 10 से 15 दिसंबर तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
- चंबा : बिजली का बिल जमा न करवाने वाले 824 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
- कुल्लू : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, युवक की मौके पर मौत