एमबीएम न्यूज/नाहन
राजपत्रित अवकाश के दिन चुनाव करवाने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार से प्रतिपूरक अवकाश की मांग उठी है। यह मांग हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ की सिरमौर इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त को लिखे पत्र में उठाई है। पुंडीर ने कहा कि संघ ने बिना किसी मानसिक, राजनीतिक व अन्य दबाव के चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य की दूसरी रिहर्सल 7 मई को हुई थी।
इसके अलावा 18 व 19 मई को भी राजपत्रित अवकाश था। पुंडीर ने कहा कि कई जिलों में चुनाव कार्य में तैनात कर्मचारियों को इन तीन दिनों का प्रतिपूरक अवकाश दिया गया है। पुंडीर ने कहा कि यद्यपि राजपत्रित कर्मचारियों की प्रतिपूरक अवकाश की पात्रता नहीं है, तथापि आग्रह है कि चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त तमाम कर्मचारियों को सिरमौर में तीन दिन का प्रतिपूरक अवकाश दिया जाए।