एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
उपमंडल के अमरकोट गांव में बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। तीन साल के मासूम बच्चे की घर के आंगन में ही पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। प्रवासी परिवार गांव में किराए के मकान में रह रहा था। प्रांरभिक जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त मासूम की मां निजी कंपनी में काम पर गई थी।
इसके बाद घर आकर बेटे को नहलाया। उसे यह पता ही नहीं चला कि बच्चा घर से कब बाहर निकल गया।
इधर-उधर तलाश ने पर जब कहीं पता नहीं चला तो गंदे पानी के गड्ढे में बच्चे के हाथ-पांव नजर आए। तुरंत ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इसी दौरान मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बच्चे के मृत होने की बात सुनकर पिता भी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने की है।
Latest
- कृषि मंत्री ने किया 1.75 करोड़ की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास
- #Una : सड़क दुर्घटना में कार की चपेट में आए शख्स ने PGI में तोड़ा दम
- क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में हुआ कैम्पस साक्षात्कार, 77 आवेदकों ने लिया भाग
- बिलासपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
- उप लेखा अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ इंटक ने किया प्रदर्शन