एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
भोरंज उपमंडल के टू गांव के शिक्षक ने जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार (40) पुत्र रणवीर सिंह ने दवाई खा ली और उसकी हालत काफी नाजुक हो गई तथा उसके परिजनों ने उसे तत्काल भोरंज अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। डाक्टरों ने उपचार के बाद राकेश कुमार को तत्काल टांडा में अस्पताल रैफर कर दिया। Demo pic
डाक्टरों ने काफी बचाने के प्रयास किए परंतु आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार उक्त व्यक्ति एलर्जी की दवा खाता था, उक्त शिक्षक पट्टा में एक निजी स्कूल में शिक्षक था।
मृतक अपने पीछे पत्नी व एक नन्हा मुन्हा बच्चा छोड़ गया। जिला पुलिस अधीक्षक अरजीत सेन ने बताया कि पुलिस इसकी छानबीन कर रही है और वास्तव स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। शिक्षक की मृत्यु से स्कूल व गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Latest
- शिमला : मुंबई की नाबालिग पर्यटक युवती से दुष्कर्म, टैक्सी ड्राइवर पर आरोप
- वेल्डिंग की दुकान से टकराया तेल से भरा टैंकर, टला हादसा
- सोलन : शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो एलबम, टीज़र के लिए निविदाएं आमंत्रित
- सेब सीजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत : जगत सिंह नेगी
- घर की तलाशी में अफीम व 69 हजार की नकदी बरामद, FIR