मोक्ष शर्मा/ शिमला
हिमाचल की राजधानी में नशेड़ियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी डर नहीं। आये दिन आम जनता को इनके द्वारा किए उत्पात की भरपाई करनी पड़ती है। मामला शिमला के रामनगर का है जहां लोग इन नशेडिय़ों के चलते अपने वाहनों को रात में अपने घरों के बाहर खड़ा करने में डर रहे हैं। यहां आये दिन लोगों के वाहनों से ईंधन चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं।
परन्तु हद तो तब हो गयी जब नशेडिय़ों द्वारा वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की जाने लगी। ऐसे में स्थानीय लोग काफी चिंता में आ गए हैं। आपको बता दें के स्थानीय लोगों में अधिकतम लोग मध्यम वर्ग के हैं। काफी संख्या दिहाड़ी-मज़दूरी कर अपना जीवन यापन करने वालों की है। अब यदी उन्होंने अपने निजी कार्यों के लिए छोटे वाहन लिये भी हैं तो वो भी नशेडिय़ों के मनोरंजन या जरूरतों के चलते नष्ट कर दिए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो ये सिलसिला कईं दिनों से चला है। यहां कुछ अराजक तत्व शाम होते ही गांजे और चिट्टे जैसे मादक पदार्थों की महफ़िल जमाते हैं। उसके बाद अपनी उत्तेजना को आस-पास खड़े वाहनों पर उतारते हैं। इतना ही नहीं स्थानीय महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। फ़िलहाल लोगों ने बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज़ करवा दी है और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
Latest
- AIIMS के बनने से हिमाचल को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगी सुविधा
- संयुक्त निरीक्षण के बाद बहाल होगा ग्रामफू से काजा कुंजुम दर्रा मार्ग…
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट