एमबीएम न्यूज/बिलासपुर
कोठीपुरा के समीप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व भाजपा सांसद सुरेश चंदेल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। यह कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस ठाकुर शैलेंद्र बडोल के नेतृत्व में किया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी आलाकमान से आग्रह किया कि वह सुरेश चंदेल को पार्टी में शामिल न करें,क्योंकि सुरेश चंदेल ने सांसद होते हुए प्रदेश को शर्मसार किया है। पुतला जलाते कांग्रेसी
ठाकुर शैलेंद्र बडोल ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी जोर शोर से इस मांग को उठाया है कि किसी भी सूरत में पूर्व सांसद सुरेश चंदेल को पार्टी में न लिया जाए, टिकट देने की बात तो दूर। उन्हें पार्टी में लेने से पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सुरेश चंदेल का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पार्टी हाईकमान आम कार्यकर्ताओं का ध्यान में रखते हुए सुरेश चंदेल जैसे दलबदलू को पार्टी में नहीं लेगी। इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में पवन ठाकुर, मुकेश,जगत, सुरेश ठाकुर, योगराज, संजय, बलदेव, अनीश आदि शामिल थे।
Latest
- सुंदरनगर : तेज रफ्तार बाइक ने स्विफ्ट कार को मारी टक्कर, महिला सहित 3 घायल
- सिरमौर प्रेस क्लब की अनूठी पहल, “जनता के द्वार” पहुंचेंगे कलम की सिपाही
- जल शक्ति विभाग के 1571 आउटसोर्स कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, शिमला में प्रदर्शन
- कुल्लू में गश्त के दौरान मंडी के दो युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार
- #Paonta Sahib : वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बांगरण पुल, 10 टन भार क्षमता