एमबीएम न्यूज/सराहां
पच्छाद क्षेत्र की बजगा पंचायत के कमाहां गांव रात को एक ऐसी घटना घटी जिससे पुरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है। यहां एक चौकीदार की हालत खराब कर तीन नकाबपोश डेढ़ लाख की ज्वैलरी ले उड़े। सांकेतिक
जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का राम बहादुर यहां कमल शर्मा नामक व्यक्ति के घर पर पिछले कई सालों से चौकीदारी करता है। बीती रात को जब वह शौचालय में गया तो पीछे से किसी ने शौचालय का दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद चौकीदार चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज कहीं पड़ोसियों तक न पंहुचे, इसे देखते हुए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे शौचालय से बाहर निकाला और उसके मुंह पर टेप चिपका दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके हाथ पांव बांध दिए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी कमरे के अंदर घुसे और लगभग डेढ़ लाख की ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हो गए। चौकीदार ने किसी तरह अपने मुंह से टेप उतारी और अपने हाथ खोले। सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पंहुची और मामला दर्ज किया गया। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Latest
- मई महीने में 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, टूटा पिछले 19 साल का रिकॉर्ड
- पंजाब से हिमाचल का “हक” मांगने पर ‘सुख की सरकार’ से ‘शांता जी’ खुश, पार्टी को ये सलाह…
- बिलासपुर : किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना का राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया निरिक्षण
- श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर भूस्खलन, बाल-बाल बचे चार अनमोल जीवन
- नादौन के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियां रेस्क्यू…ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस