एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध जा रही श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक निजी बस में अचानक आग लग गई। श्रद्धालुओं से भरी बस करतारपुर से बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में श्रद्धालुुओं को लेकर जा रही थी। बड़सर चौक में अचानक उस बस में आग लग गई। चौक में जैसे ही बस में आग लगी बस ड्राइवर ने सड़क के बीच बस को रोक दिया। बस में बैठे श्रद्धालुुओं को बस से उतार दिया गया।
उसके बाद आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। बस में आग लगने से किसी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान श्रद्धालुओं को नहीं हुआ है। डीएसपी जसवीर सिंह ने बताया बस में अचानक आग लगी थी लेकिन उसे समय पर काबू पा लिया गया। किसी भी श्रद्धालुु कोई नुकसान नहीं हुआ है।