एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
माजरा से करीब 7 किलोमीटर दूर घने जंगल में पुलिस को एक लाश बरामद हुई है। शुरूआती जांच में समझा जा रहा है कि शव 3 मार्च 2019 से लापता 35 वर्षीय नंदी लाल का है। चूंकि शव इतनी क्षत-विक्षत हालत में है कि उसको पहचान पाना ही मुश्किल था, लिहाजा 100 फीसदी यह मान लेना कि शव नंदी लाल का है, पुलिस के लिए मुश्किल था। यही कारण है कि पुलिस शव की डीएनए प्रोफाइलिंग करवा रही है।
उल्लेखनीय है कि होली के दिन पुलिस को चंद्रपुर बीट के जंगल में शव होने की सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर समेत फोरेंसिक टीम ने भी मौके का जायजा लिया। घटनास्थल से पुलिस को सल्फास के अलावा उल्टी के ट्रैसेज मिले हैं। चप्पल व अन्य सामान मिलने के आधार पर ही शव नंदी लाल का समझा जा रहा है। शुक्रवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। साथ ही डीएनए के लिए सैंपल भी एकत्रित किए गए हैं, ताकि इनका मिलान नंदी लाल के परिवार के सैंपल्स के साथ करवाया जा सके।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि डीएनए रिपोर्ट के बाद ही इस बात की तस्दीक होगी कि जंगल में मिला शव नंदी लाल का ही है या नहीं।