एमबीएम न्यूज़ /ऊना
संतोषगढ़ में वीरवार सुबह दिल्ली से धर्मशाला जा रही मिनी टूरिस्ट बस पलट गई। हादसे में बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं,जबकि बस में सवार 12 यात्रियों को मामूली चोट पहुंची है। गंभीर घायल में बस चालक को क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे में पलटी बस
जानकारी के मुताबिक बस(एचआर 38जेड 4894)दिल्ली से धर्मशाला बाया सेहजोवाल जा रही थी। संतोषगढ़ संधू स्वीट शाप के पास अचानक बस पलट गई। बस में लगभग 12 यात्री महिला व पुरूष थे,जिनको ममूली चोटें आई। हादसे में बस ड्राइवर केहर सिंह निवासी यूपी को काफी चोटें आई है। हादसा ड्राईवर दौरा पडऩे के कारण हुआ। फ़िलहाल यह साफ़ नहीं हुआ है कि चालक कौन से दौरा पड़ा। पुलिस चौकी संतोषगढ़ के इंजार्च कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया है कि बस के ड्राइवर को कुछ चोटें आई है। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई है।
Latest
- AIIMS के बनने से हिमाचल को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगी सुविधा
- संयुक्त निरीक्षण के बाद बहाल होगा ग्रामफू से काजा कुंजुम दर्रा मार्ग…
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट