एमबीएम न्यूज/नाहन
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम देकर जेबकतरे को काबू किया है। आरोपी की पहचान अमरपुर मोहल्ला के रहने वाले राजेश कुमार के तौर पर की गई है। हुआ यूं कि बुधवार को कौलावालाभूड़ का रहने वाला लाल सिंह अस्पताल में अपने पिता के उपचार के सिलसिले में पहुंचा था। अचानक ही उसे अहसास हुआ कि जेब से पर्स गायब हो गया है। इसमें लगभग 2600 रुपए की नकदी व जरूरी कागजात थे।
पीडि़त ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। खाकी की टीम ने भी मौके पर पहुंचने में देरी नहीं की। तुरंत ही अस्पताल के सीसी कैमरों को खंगाला गया। इसमें चोर के तौर पर राजेश को पहचान लिया गया। पुलिस ने तुरंत ही राजेश को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से पर्स भी बरामद कर लिया गया है।
Latest
- एक साल से रिजल्ट के इंतजार में बेरोजगार ड्राइंग मास्टर
- तीन राज्य में जीत पर JP नड्डा के गृह जिला में BJP का जश्न, निकाली विजय रैली
- मंडी : बालीचौकी में 12 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
- मंडी : खाई में लुढ़की शादी समारोह से लौट रही कार, 3 की दर्दनाक मौत
- सिरमौर में खाई में लुढ़का टिप्पर, दो की मौत….दो घायल